भिण्ड पुलिस ने 2 गैंग से 66 लाख का माल किया जब्त, 2 आरोपी फरार, सोने-चांदी की ज्वेलरी, ट्रैक्टर, लग्जरी कार सहित 6 गिरफ्तार
भिण्ड. पुलिस ने सोमवार को बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिसव ने घरों में सेंधमारी करने वाले 2 अंर्तराज्यीय गिरोह का खुलासा कियाहे।अलग-अलग कार्यवाही में 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि 2 बदमाश अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 66 लाख रूपये से अधिक का माल जब्त किया है।
जब्त सामान में सोने-चांदी की ज्वलेरी, नगदी, एक लग्जरी कार और चोरी गया ट्रैक्टर शामिल है। यह खुलासा भिंड एसपी ने पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया है।
पहली गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार
सुरपुरा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध आकौन पुलिया के पास चोरी की फिराक में बैठे हैं। घेराबंदी कर तीनों को दबोचा गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम ऊधो उर्फ उदयसिंह गुर्जर (मुरैना), विनोद गुर्जर (आगरा) और गूंगा उर्फ राहुल गुर्जर (मुरैना) बताए। इनके दो साथी संजू गुर्जर और सीताराम गुर्जर (धौलपुर) फरार हैं।पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 56 लाख रुपए का सामान बरामद किया। इसमें सोने के हार, जंजीरें, अंगूठियां, चूड़ियां, चांदी की करधोनी, पायल, सिक्के, 1 लाख 3 हजार नकद, चोरी का ट्रैक्टर और एक कार शामिल है।