मप्र छत्तीसगढ़

ट्रक ने राहगीरों को रौंदा, 2 की मौत, हादसे के दौरान ट्रक में लगी आग

वाहनों को टक्कर मारते ट्रक का वीडियो भी आमने आया है।
इंदौर. सोमवार की शाम को एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गयी। एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई लोगों और वाहनों को कुचल दिया। हादसा शहर के एयरपोर्ट मार्ग पर हुआ है। एसीपी अमित कुमार के अनुसार इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गयी है। जबकि 6 लोग जख्मी है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि 7-8 लोगों की मौत हो गयी है।
इधर, हादसे के दौरान ट्रक एमपी09 जेपी 4069में आग लग गयी। पहले यह सूचना आई थी कि गुस्साये लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक की टक्कर के बाद उसमें एक बाइक फंस गयी थी। ट्रक लगातार बाइक को रगड़ते हुए चल रहा था। जिसमें उसमें ब्लास्ट हो गया और ट्रक में आग लग गयी। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही एम्बूलेंस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। घायलों का नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया है।
ये लोग हुए घायल
अशोक पिता प्रहलाद दास गोपालानीए उम्र 71 सालए निवासी लीड्स एरोड्रम।
काजल पति अशोक गोपालानीए उम्र 63 साल।
अंकिता पति रितेश गोपालानीए उम्र 30 साल।
संविद पिता रितेश दुधानी।
पलक पिता अनिल जोशीए निवासी इमली बाजार।
अनिल पिता लाल सिंह कोठारेए उम्र 35 सालए निवासी अमर पैलेस।
ट्रक ने सबसे पहले दो बाइक को टक्कर मारी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक ने सबसे पहले रामचन्द्र नगर चौराहे पर दो बाइक सवारों को टक्कर मारी। ये दोनों ही बाइक ट्रक में फंस गई। इसके बावजूद ट्रक की रफ्तार तेज रही। ट्रक में फंसी बाइक घिसटती चली गई। लोगों ने ड्राइवर को आवाज देकर ट्रक रोकने की कोशिश भी की। लेकिन ट्रक नहीं रुका।
लोगों ने बताया कि बड़ा गणपति चौराहे से पहले ट्रक बेकाबू हो गया। जिसकी चपेट में कई लोग आ गए और आग भी लग गई। रामचंद्र नगर चौराहे से बड़ा गणपति की दूरी करीब एक किलोमीटर है। बताया जा रहा है कि रामचन्द्र नगर चौराहे के दोनों तरफ पुलिस जवान चालानी कार्रवाई कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *