Newsमप्र छत्तीसगढ़

टैंकर और जीप के बीच हुई टक्कर 9 की मौत, 12 लोग जख्मी, 7 की हालत नाजुक

सीधी. टैंकर और जीप के बीच हुई टक्क्र में 8 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। एक घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, 12 घायलों में से 7 की हालत नाजुक है। हादसा कोतवाली थाना इलाके में हुआ। मृतकों में 5 महिलायें और 3 पुरूष शामिल है। घायलों में 6 बच्चे भी है। नाजुक घायलों को रीवा मेडीकल अस्पताल रेफर किया गया है, बाकी को सीधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तूफान जीप में 21 लोग सवार थे, सभी आपस में रिश्तेदार है। डीएसपी गायत्री तिवारी ने बताया कि राजमणि साहू अपनी बेटी का मुंडन संस्कार कराने मैहर के झोखों जा रहे थे। उनके परिवार के साथ ससुराल पक्ष के लोग भी थे। टैंकर सीधी से बहरी की तरफ जा रहा था। रात लगभग 2.30 बजे उपनी पेट्रोल पंप के पास दोनों वाहनों में आमने-सामने से टक्कर हो गयी। मामले की जांच की जा रही है।
परिजन बोले
रात में मैहर के लिये निकले थे। उपनी पेट्रोल पम्प पर ड्राइवर ने डीजल भरवाया। इसके थोड़ी ही देर बाद हादसा हो गया।
श्यामबिहारी साहू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *