LatestNewsराज्य

कांग्रेस नेता के करीबी सरकारी टीचर के घर ईओडब्ल्यू का छापा

शिवपुरी. आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार सुबह 6 बजे शिवपुरी जिले के भौंती में सरकारी शिक्षक के निवास पर छापा मारा। टीम ने यहां पहुंचने के बाद बैंक खातों, वित्तीय लेनदेन के साथ ही घर में मिले जमीन संबंधित दस्तावेज की जांच में जुटी हुई है। टीम ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की है। दरअसल वर्ग तीन के शासकीय शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत ईओडब्ल्यू में दर्ज कराई गई थी। टीम ने पहले तो अपने स्तर पर होमवर्क किया। जिसमें पता चला कि शासकीय शिक्षक होने के साथ ही सुरेश सिंह अन्य व्यवसाय से भी जुड़े रहे हैं।
केपी सिंह के नजदीकी माने जाते हैं
कुछ समय पहले तक वह एक शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन भी कर चुके हैं, साथ ही जमीनों के धंधे से भी जुड़े रहे हैं। कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री केपी सिंह के नजदीकी माने जाते हैं। मूलत: भिंड के रहने वाले हैं, बाद में भौंती में आकर रहने लगे।
टीम कर रही दस्तावेजों की जांच
पूरे होमवर्क के बाद टीम बुधवार को इनके घर पर छापा मारने पहुंची। टीम ने घर पहुंचने के बाद अलमारियां खंगालना शुरू की और जमीन, आय, लेनदेन और बैंक का पूरा बहीखाता खंगालना शुरू कर दिया है। टीम इन तमाम दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *