Uncategorized

दवा व्यापारी को बैडमिंटन खेलते-खेलते आया हार्टअटैक, सीपीआर के बाद भी नहीं बचाया जा सका, परिजनों ने आंखें और स्किन की दान

इन्दौर. दवा व्यापारी की बैडमिंटन खेलते वक्त हार्टअटैक से मौत हो गयी। मौके पर मौजूद साथियों ने उन्हें सीपीआर देकर बचाने की कोशिश की । रिस्पॉन्स नहीं मिलने पर नजदीक के निजी अस्पताल में ले गये। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना बुधवार सुबह अभय प्रशाल का है।
साउथ तुकोगंज के रहने वाले अमित चेलावत 45, प्रतिदिन की तरह बैडमिंटन खेल रहे थे। खेल के 2 दौर पूरे हो चुके थे। तभी अमित के सीने में दर्द शुरू हुआ। वह एक ओर जाकर बैठक गये। कुछ ही देर में उनको बेहोशी छान लगी। साथियों ने सीपीआर दिया तो वह उठकर बैठ गये।
तात्कालिक उपचार के रूप में सॉर्बिट्रेट टैबलेट देनी चाही तो अमित ने यह कहकर लेने से मना कर दिया कि वह जैन धर्म की परंपरा नवकारसी के मुताबिक सुबह 8 बजे के पहले कुछ खा नहीं सकते है। साथियों ने जबरन दवाई दी तो दोनों बार उन्होंने मुंह से बाहर निकल दी। इसी बीच उन्हें दिल का दूसरा दौरा पड़ा तो अमित चेलावत ही आंखें और स्किन डोनेट की गयी है।
परिवार में पत्नी और 2 बेटियां
अमित चेलावत के परिवार में पत्नी और 2 बेटियां हैं। बड़ी बेटी आचमी अमेरिका में 5 साल के इंटीग्रेटेड कोर्स के फाइनल ईयर में है। छोटी बेटी मान्या 11वीं क्लास की छात्रा है। अमित शेयर ब्रोकिंग का काम भी करते थे। रैफिल टावर में ऑफिस है। अमित के बड़े भाई अतुल मनोहर केमिस्ट के नाम से दुकान चलाते हैं। वे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य राहुल द्रविड़ के दोस्त हैं। पिता की पांच साल पहले कोरोना में मौत हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *