RMT संगीत एवं कला विश्विद्यालय ने जीता प्रथम रनर- अप का खिताब
इंदौर -देवी अहिल्या विश्विद्यालय में आयोजित 3 दिवसीय राज्यस्तरीय युवा उत्सव युवान में मध्य प्रदेश की 22 विश्वविद्यालयों ने भाग लिया जिसमें राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्विद्यालय ने प्रथम रनर अप का खिताब अपने नाम किया। छात्रों ने रैली में द्वितीय स्थान, मिमिक्री में तृतीय, एकांकी में द्वितीय, एकल वाद्य में तृतीय, सुगम में तृतीय, शास्त्रीय एकल गायन में प्रथम, समूह लोक नृत्य प्रथम, पोस्टर मेकिंग द्वितीय, पेंटिंग द्वितीय, रंगोली द्वितीय कोलाज द्वितीय।
ओवरऑल संगीत तृतीय, नृत्य प्रथम, चित्र कला द्वितीय
समूह दल का नेतृत्व किया नाटक एवं रंगमंच विभाग के विभाग अध्यक्ष एवं डीएसडब्ल्यू डॉ हिमांशु द्विवेदी और महिला दल का नेतृत्व डॉ गीता शर्मा ने किया। इस प्रतिस्पर्धा में रंगमंच संकाय से आनंद, विकास, रूबी, निशा, ऐश्वर्य,ऋषि, अमन, अनिकेत, बृजेश, शिव, मोनिका, विवेक, शुभम। संगीत संकाय से आकृत, अक्षत, सुयश, शौर्य, सुरुचि, पुष्कल, रविन्द्र, दर्शाना, पार्थ, दिव्यांश।
चित्रकला विभाग से सोमा भा, गौरव, अनस, प्रशांत, भूपेंद्र, महक, रुचि,रंजना ।
नृत्य संकाय से कृतिका, पूनम, आकृति, हिमांशी, हर्षिता ने हिस्सा लिया। इस जीत पर विश्वविद्यालय की कुलगुरु प्रो. स्मिता सहस्त्रबुद्धे ने इस अभूतपुर उपलब्धि पर सभी छात्र-छात्राओं और दल प्रभारी को शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा इसी ढंग से विश्वविद्यालय की विद्यार्थी लगातार अच्छा कार्य करते रहे और विश्वविद्यालय का नाम रोशन करते रहे इस अवसर पर कुलसचिव डा राकेश कुशवाहा एवं वित्त नियंत्रक आशुतोष खरे ने भी सभी छात्र-छात्राओं व प्रतिभागियों को बधाई दी ।

