Uncategorized

सौरभ से ED के 3 अधिकारी मंगलवार से जेल में कर रही पूछताछ, सवाल इनकम का सोर्स, सोने से भरी और प्रॉपर्टी की पूछताछ है जारी

भोपाल. आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा से पूछताछ के लिये प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम भोपाल केन्द्रीय जेल पहुंची है। जेल में 3 अधिकारियों की टीम ने सौरभ से सवाल-जवाब कर रही है उसके इनकम सोर्स, इनोवा कार में मिले 52 किलो सोना और 11 करोड़ नगद कैश के साथ प्रॉपर्टी की जानकारी ली जा रही है। इसी जेल में सौरभ के सहयोगी चेतनसिंह गौर और शरद जयसवाल भी है, हालांकि इन दोनों से आज कोई पूछताछ नहीं की जायेगी।
सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतनसिंह गौर और शरद जयसवाल को मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे लोकायुक्त न्यायालय में पेश किया गया था। यहां लगभग 1 घंटे चली सुनवाई के बाद जज आरपी मिश्रा ने तीनों आरोपियों को 17 फरवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जेल में तीनों आरोपियों को ब खंड के अलग-अलग बैरक में रखा गया है।
रिश्तेदारों, कर्मचारी को बनाया जा सकता है आरोपी
सूत्रों के अनुसार अब लोकायुक्त मेमोरेंडम में सौरभ के अन्य कर्मचारी, रिश्तेदारों और नजदीकी परिचितों को भी आरोपी बनाया जा सकता है। सौरभ की कंपनियों में 50 से ज्यादा कर्मचारी थे। जिनकी लिस्ट लोकायुक्त ने तैयार कर ली है। सौरभ के 18 खास रिश्तेदारों को भी नोटिस तामील किये जा चुके है।
थाने के अलावा जेल में भी एक साथ तीनों कैदी
जेल रिकॉर्ड के अनुसार सौरभ, शरद और चेतनसिंह को दोपहर 1.30 बजे जेल लाया गया। जेल नियम के मुताबिक तीनों की बारीकी से तलाशी ली गयी। इसके बाद तीनों को एक साथ विचाराधीन बंदी वार्ड में खंड ब में दाखिल कराया गया। इस खं डमें तीनों एक साथ है। इससे पहले रिमांड के दौरान तीनों को रात के समय में कोहेफिजा थाने के लॉपकप में एक साथ रखा जाता था। तीनों को फिलहाल कैदी नम्बर नहीं दिया गया है साथ ही तीनों को जेल में नयी पहचान के दौरान उनके कैदी नम्बर दिये जायेंगे।

देखिए, कोर्ट में पेशी की तीन तस्वीरें…

कोर्ट में पेश करने से पहले तीनों आरोपियों का हमीदिया अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया।
कोर्ट में पेश करने से पहले तीनों आरोपियों का हमीदिया अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया।
लोकायुक्त की टीम सौरभ शर्मा, चेतन और शरद को पीछे के रास्ते से कोर्ट के अंदर ले गई।
लोकायुक्त की टीम सौरभ शर्मा, चेतन और शरद को पीछे के रास्ते से कोर्ट के अंदर ले गई।
अधिकारी जिस रास्ते से आरोपियों को कोर्ट ले गए, उसी से बाहर निकाल ले गए।
अधिकारी जिस रास्ते से आरोपियों को कोर्ट ले गए, उसी से बाहर निकाल ले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *