Newsमप्र छत्तीसगढ़

2 वर्षो से पुलिस को चकमा दे रहा था शातिर ठग को पुलिस ने दबोचा

ग्वालियर. सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर छात्र से लाखों रूपये ऐंठने वाले ठग को ग्वालियर पुलिस ने भिंड से दबोचा है। आरोपी पिछले 2 वर्षो से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस अब पकड़े गये ठग से पूछताछ कर पता लगा रही है कि छात्र के अलावा उसने और किस-किस को ठगा है। ग्वालियर थाने के टीआई मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि रवि सिंह सेंगर की फूफ जिला भिंड निवासी सतीशी खटीक पुत्र रमेश खटीक से 3 वर्ष पूर्व मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गयी।
सतीश ने रवि का बताया िकवह उसकी सेना में नौकरी लगवा सकता है। इस पर रवि ने उसकी मांग के मुताबिक उसे 2.50 लाख रूपये दे दिये। रूपये लेने के बाद सतीश कई महीने तक उसे टरकाता रहा। हर बार अधिकारियों के छुट्टी होने की कहकर उसे चलता कर देता था और साथ ही उसे आश्वासन देता था कि उसका काम हो गया है और वह अपने परिचितों को ले आये तो उनकी भी नौकरी लगवा देगा।
घर आया तो उठा लाई पुलिस
पिछले दो साल से पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही थी। लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। दो दिन पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर आया है। इसका पता चलते ही एएसआई हरिराम नागर, प्रधान आरक्षक शिवसिंह, रामराज गुर्जर, अर्पण त्रिपाठी, राहुल सिंह को आरोपी को पकड़ने की जिम्मेदारी दी। जिस पर पुलिस टीम भिण्ड पहुंची और आरोपी को दबोच लिया।
ज्वाइनिंग लेटर निकला फर्जी
जब रवि ने ज्यादा दबाव बनाया तो सतीश ने उसे आर्मी में ज्वाइनिंग लेटर दे दिया। ज्वाइनिंग लेटर नगालैंड का था। रवि पूरी तैयारी कर नगालैंड पहुंचा। यहां उसे पता चला कि उसके पास जो ज्वाइनिंग लेटर है वह फर्जी है। इसका पता चलते ही वह आरोपी से मिला। आरोपी ने कुछ गलती बताते हुए समय मांगा। जब वह परेशान हो गया तो आरोपी की शिकायत पुलिस से की। शिकायत करते ही आरोपी फरार हो गया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email