PM नरेन्द्र मोदी की संगम में डुबकी, गले और हाथ में रूद्राझ की माला
प्रयागराज. पीएम नरेन्द्र मोदी प्रयागराज पहुंच गये है इस मौके पर उन्होंने महाकुंभ में पवित्र संगम में पवित्र स्थान किया है। इस बीच वह मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद है। पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित प्रदेश सरकार के कई सीनियर मंत्री भी मौजूद रहें।
पीएम नरेन्द्र मोदी ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई और इस मौके पर पीएम मोने भगवा रंग के कपड़े पहने हुए हैं। उनके गले और रूद्राक्ष की माला है। उन्होंने मंत्रोच्चारण के गीच संगम में डुबकी लगाई। मोदी का विमान बमरौली एयरपोर्ट पहुंचा। यहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम ने स्वागत किया। एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से पीएम डीपीएस के हेलीपैड पहुंचे। यहां से उनका काफिला अरैल के वीआईपी घाट पहुंचे। वहां से बोट से संगम पहुंचे।