एलिवेटेड रोड- फूलबाग चौराहा का छोटा होगा स्तंभ, डिवाइडर हटाया जायेगा

ग्वालियर. गिरवाई पुलिस चौकी से लक्ष्मीबाई समाधिस्थल तक आने वाले एलिवेटेड रोड के लिये फूलबाग गुरूद्वारे से समाधि तिराहे तक का डिवाइडर हटाया जायेगा। ऐसा इसलिये किया जाना है क्योकि एलिवेटेड रोड के लिये पिलर (खंभे) खड़े होंगे वह इस सड़क के सेंटर में डिवाइडर वाली जगह पर तैयार किये जायेंगे।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के सेतु संभाग ने नगरनिगम को प्रस्ताव भेजकर अनुमति मांगी है इसकी स्वीकृति मिलते ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। इसके अलावा फूलबाग चौराहे के गोलम्बर में तैयार किये जा रहे स्तम्भ और बाल सरोवर, मानस भवन और प्रेस क्लब की बाउंड्री को भी पीछे किया जायेगा। वही, दूसरे चरण में इस एलिवेटेड रोड के लिये तारागंज क्षेत्र निर्माण कार्य का काम शुरू किया गया है।
लक्ष्मीबाई समाधि से गिरवई के बीच क्या हटेगा
बाउंड्रीवॉल
एलिवेटेड रोड के पिलर्स और रोड स्लैब के कारण बाल सरोवर की दीवार 4 मीटर, प्रेस क्लब की 6 और मानस भवन की दीवार 5 मीटर पीछे की जाएगी। डिवाइडर पर पिलर्स बनने के बाद रेलवे स्टेशन से फूलबाग गुरुद्वारे की तरफ आने वाली सड़क सकरी हो जाएगी। इन स्थानों को बाउंड्री पीछे होने से रोड पर ट्रैफिक जाम नहीं होगा।
डिवाइडर
फूलबाग गुरुद्वारे से लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक का डिवाइडर हटेगा। करीब 1.6 किमी लंबे इस डिवाइडर की जगह पर एलिवेटेड रोड के पिलर तैयार होंगे। पिलर्स के बीच के गैप को रैलिंग-जाली से कवर होगी, ताकि वाहन पिलर्स के बीच से न निकल सकें।
स्तंभ
फूलबाग चौराहे पर निगम ने नया स्तंभ बनाना शुरू किया। जिसमें करीब 9 मीटर ऊंचा स्तंभ बनाकर उस पर सर्प और दीपक बनाए जाने हैं। कई आपत्तियों के बाद इसके डिजाइन में बदलाव हुआ है। एलिवेटेड रोड इस चौराहे से क्रॉस होगी। उसके लिए इसकी ऊंचाई कम की जानी है। लोक निर्माण विभाग के सेतु संभाग ने निगम को इसकी ऊंचाई 7.5 मीटर तक करने की बात की है, ताकि एलिवेटेड रोड 11 मीटर ऊंची रहे।
वर्तमान में दूसरे चरण में एलिवेटेड रोड, इसमें बदलाव भी किया जा सकता है
7.42 किलोमीटर लंबाई
19.5 मीटर चौड़ाई
926.21 करोड़ रुपए लागत
36 महीने में पूरा होगा निर्माण
डिवाइडर की जगह खड़े होंगे खम्भे
एलिवेटेड रोड के दूसरे चरण के लिये फूलबाग गुरूद्वारा से लेकर लक्ष्मीबाई समाधिस्थल के बीच डिवाइडर को हटाने की अनुमति निगम से मांगी गयी है। इस जगह खम्भे खड़ किये जायेंगे। बाल सरोवर, मानसभवन और प्रेस क्लब की बाउंड्री को सड़क से 6 मीटर पीछे किया जायेगा।
जोगिन्दर यादव, ईई, सेतु संभाग, ग्वालियर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *