Uncategorized

हमलावरों ने वकील से छुड़ाये 5500 रूपये और सोने की चेन, 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

ग्वालियर. एक वकील के साथ 8 से 10 बदमाशों ने मारपीट कर 5500 रूपये और सोने की चेन छीन ली। घटना मंगलवार की रात कंपू स्थित टकसाल स्कूल के पास की है। हमलावरों में 2 की पहचान वकील ने कर ली है। हमलावरों ने ही उसे कॉल कर मिलने बुलाया था। पुलिस ने 2 नामजद समेत 9 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले में लूट की धारायें नहीं लगाई है। इसके चलते एडवोकेट एसोसियेशन में नाराजगी है। बुधवार की दोपहर वकील एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करेंगे।
क्या है मामला
शहर के सिकंदर कंपू इलाके में स्थित सांई विहार कॉलोनी के इमली नाका निवासी प्रशांत शर्मा पुत्र छोटे लाल शर्मा वकील हैं। वह हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। मंगलवार की शाम उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम विकास पांडे बताया और उसे टकसाल स्कूल के पास मिलने बुलाया। जब वह वहां पर पहुंचे तो विकास के साथ मोहित प्रजापति भी था।दोनों ने आते ही वकील को पकड़ लिया। इतने में उनके साथ 7 से 8 लड़के और आ गए थे। सभी ने शराब के लिए पैसे मांगे। वकील से बोले की तुम्हारे भाई के दोस्त ने 52 हजार रुपए लिए हैं। यह रुपए 10% ब्याज के साथ लौटाए, वरना अच्छा नहीं होगा।जब वकील ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट कर 5500 रुपए और सोने की चेन छीन ली। जाते-जाते वकील को धमकी देते हुए गए कि पुलिस के पास जाएगा तो जान से मार देंगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
वकील का आरोप-पुलिस ने डकैती की धारा नहीं लगाई
घटना के बाद पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। जिससे वकीलों में आक्रोश है, पीडि़त एडवोकेट प्रशांत शर्मा ने बताया है कि 2 हमलावरों को मैं पहचानता था और 7 से 8 अन्य थे। जिनको मैं नहीं पहचानता था। पुलिस ने इसमें डकैती की धारा नहीं लगाई है। कंपू थाना पुलिस ने जाने किसके दबाव में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *