सहारा जमीन घोटाला, EOW ने 9 लोगों को भेजा नोटिस, अधिकारियों के नाम शामिल
भोपाल. सहारा की 310 एकड़ जमीन खरीद-फरोख्त में गड़बड़ी की गई है। ईओडब्ल्यू ने पीई दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। ईओडब्ल्यू की ओर से मामले से जुड़े नौ लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है। इसमें जमीन का सौदा करने वाली भाजपा विधायक संजय पाठक की पारिवरिक कंपनी और जमीन बेचने वाले सहारा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों का नाम शामिल है। ईओडब्ल्यू ने दस्तावेज के साथ तलब होने को कहा है। सभी को अलग-अलग तारीख दी गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पहले शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर दस्तावेजों की जांच की जाएगी उसके बाद अग्रिम कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। बता दें ईओडब्ल्यू ने 22 जनवरी को पीई दर्ज की थी।
ये है पूरा मामला
सहारा सिटी की राजधानी भोपाल सहित जबलपुर और कटनी की 310 एकड़ जमीनों का सौदा दो फर्मों पर औने- पौने दामों पर करने का आरोप है। आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक कुछ जमीनों के पैसे सेबी और सहारा के ज्वाइंट खाते में भी नहीं भेजे गए। आवासीय जमीनों की रजिस्ट्री भी कृषि में कराकर टैक्स चोरी की गई। शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू ने अब जांच शुरू कर दी है।