क्या इस माह से मिलेगा 12 लाख तक टैक्स फ्री का लाभ?
नई दिल्ली. बजट में इनकम टैक्स को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। वार्षिक 12 लाख रूपये तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। लेकिन अब कुछ लोगों के मन में प्रश्न उठ रहे है कि सरकार इसी हफ्ते संसद में नया आयकर कानून पेश करने वाली है। फिर उसमें क्या है? कब से न्यू टैक्स रिजीम में बदलाव लागू होगा? और कब से 12 लाख रूपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ेगा?
न्यू टैक्स रिजीम 2025 कब से लागू होगा
वित्त मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि 1 अप्रैल 2025 इनकम टैक्स में हुए बदलाव लागू हो जायेंगे। यानी अगले वित्त वर्ष से टैक्सपेयर्स को इस बदलाव का लाभ मिलने लगेगा। वित्त वर्ष 2025-26 में आप 12 लाख की आय पर जीरो इनकम टैक्स का लाभ उठा पायेंगे।
12.75 लाख की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं
बजट में नये कर व्यवस्था के तहत अब 12 लाख रूपये तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा। पहले यह सीमा 7 लाख रूपये थी। स्टैण्डर्ड डिडक्शन 75 हजार रूप्ंाये को मिलाकर देखा जाये तो 12.75 लाख तक की व्यक्तिगत आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। हालांकि यह छूट केवल वेतन पर लागू होगी। अन्य स्त्रोतों से होने वाली आय, जैसे कि पूंजीगत लाभ पर टैक्स पर जारी रहेगा।

