Uncategorized

बाइक और ईको कार के बीच हुई भिंडंत, 4 लोग घायल, पुलिस ने की FIR

ग्वालियर. भितरवार थाना इलाके में सहारन गुरूद्वारे के पास सोमवार को तेज रफ्तार ईको कार ने सामने से आ रही 2 मोटरसाईकिलों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना में घायल हुए लोगों में शिवपुरी जिले के बेंडार निवासी 28वर्षीय राहुल आदिवासी डबरा के आदिवासी दवाई गांव के 17वर्षीय सूरज आदिवासी डबरा के सिरोही बरोठा के 40वर्षीय कोमल आदिवासी और 38 वर्षीय प्रकाश आदिवासी ्रशामिल है।
सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में ग्वालियर के जेएएच के लिये रेफर दिया गया। हादसे के दौरान भिंण्ड जिले के मौ थाना इलाके के गांव सालमपुरा निवासी ओमकार बाल्मीक भी अपने साथी के साथ वहां से गुजर रहे थे। वह भी हादसे की चपेट में आ गये। लेकिन उन्हें मामूली चोटें आयी है।
घटनास्थल से फरार कार ड्रायवर
टक्क्र इतनी जबरदस्त थी कि दोनो बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और कार भी बुरी तरह से टूट गयी है। हादसे के बाद कार चालक वाहन को धटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया है। भितरवार पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्रायवर की तलाश शुरू कर दी है। भितरवार एसडीओपी जितेन्द्र नागाइच ने बताया कि मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *