कामयाब रहा कटरा-बनिहाल के बीच ट्रायल ट्रेन -1178 फीट ऊंचाई चिनाब पुल पर 110 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार दौड़ी ट्रेन
नई दिल्ली. जम्मू-श्रीनगर रेलवे लाइन जल्द ही चालू होने के लिये तैयार है। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि स्वयं केन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपनी ट्विटर (एक्स) पोस्ट में यह कहा है कि दरअसल, सबसे चुनौतीपूर्ण कटरा-बनिहाल ट्रैक पर ट्रायल का परीक्षण कामयाब रहा है। खास बात यह है कि यह ट्रेन लगभग 1100 फीट से अधिक ऊंचे चिनाब पुल पर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी है। इस कामयाब ट्रायल की जानकारी केन्द्रीय मंत्री ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये शेयर किया है।
अंतिम ट्रायल रेल रूट पर
सीआरएस दिनेशचंद देशवाल के अनुसार, कटरा से बनिहाल तक का यह रेल ट्रैक काफी चुनौतियों से भरा हुआ है। यह 180 डिग्री की चढ़ाई वाला ट्रैक है। लेकिन इस ट्रायल ट्रेन का कामयाब परीक्षण किया गया है। बुधवार को यह ट्रेन सुबह 10.30 बजे कटरा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थीं और तेज रफ्तार से भागते हुए महज डेढ़ में बनिहाल स्टेशन पहुंच गयी। इस ट्रेक पर यह अंतिम ट्रायल रन था। जो कामयाब रहा है। उन्होंने कहा है कि कंश्मीर के लिये सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने पर निर्णय लेने से पहले सभी ट्रायल रन से जुटाये गये आंकड़ों का विश्लेषण किया जायेगा।
ट्रायल ट्रेन कामयाब बड़ी बात
देश के सबसे ऊंचे पुल पर दौड़ती इस ट्रायल ट्रेन का वीडियो शेयर कर केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि चिनाब पुल पर 110 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रायल ट्रेन का कामयाब परीक्षण किया गया। यह वाकई में एक ऐतिहासिक दिन, जम्मू -श्रीनगर रेलवे लाइन जल्द ही चालू होने के लिये तैयार है।