मंदिर जा रही बीजेपी नेता को मारी गोली, दतिया से पीछा कर रहे थे हमलावर
दतिया. रतनगढ़ माता के दर्शन के लिये जा रही बीजेपी नेता को बदमाशों ने गोली मार दी। 2 बाइक सवारों ने पहले पीछा किया और फिर बाइक रोकर फायर कर दिया। मोली महिला के पैर में लगी है। उसका आरोप है कि भाई के ससुर ने हमला किया है।
घटना सेवड़ा रोल स्थित अन्नू पेट्रोल पम्प के पास गुरूवार की सुबह 11 बजे की है। बीजेपी महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष नीतू विश्वकर्मा को उसके परिजन ने उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इंदरगंढ थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी गयी है। नीतू दहेज हत्या के केस में एक माह पूर्व जमानत पर जेल से बाहर आये है।
गोली महिला के पैर में लगी
पुलिस ने बताया है कि नीतू पति अजय विश्वकर्मा 30, अपने परिजन और रिश्तेदार के साथ बाइक से मंदिर जा रही थी। 2 बाइक सवार बदमाशों ने उसका पीछा किया और फिर बाइक रोक कर फायर कर दिया। गोली नीतू के पैर में लगी है। इसके बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गये। इंदरगंढ टीआई वैभव गुप्ता ने बताया कि मामल की जांच की जा रही है।

