रोहित शर्मा स्वयं भारतीय टीम से आउट हुए या कर दिये गये?
सिडनी. आखिरकार वहीं हुआ जिसका अंदेशा था। रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। शुक्रवार की सुबह जसप्रीत बुमराह टॉस के लिये उतर आये और टीएम की कमान अपने हाथों में ले ली है। तो क्या कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से ’बाहर‘ का रास्ता दिखा दिया गया या वह स्वयं ही बाहर बैठ गये। भारतीय टीम प्रबंधन ने तो टॉस के समय जसप्रीत बुमराह से कहलवाया। हमारे कप्तान ने नेतृत्व का परिचय देकर स्वयं को इस टेस्ट से आराम दिया है।
बुमराह के इन शब्दों से तो लगता है कि टीम इंडिया में सब कुछ ठीक चल रहा है। अब सवाल यह उठता है कि रोहित को अगर ड्रॉप नहीं किया गया तो वह अपनी मर्जी से बाहर बैठे? तो फिर पिछलेदिनों ड्रेसिंग रूम में क्या कुछ चल रहा था? तभी तो हेड कोच गौतम गंभीर ने सिडनी टेस्ट से एक दिन पूर्व पत्रकारवार्ता में कहा था कि ड्रेसिंग रूम की बहस सार्वजनिक नहीं होनी चाहिये। यानी मेलबर्न में हार से सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद भतर का माहौल बेहद गर्म हो गया था। कोच और कप्तान के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था।
हैरानी तब और बढ़ गयी। जब सिडनी टेस्ट की पूर्व संख्या पर कप्तान रोहित शर्मा पत्र.कारवार्ता में नहीं दिखे और कोच गंभीर ने कड़े तेवर के साथ सवालों को निपटाया है। उनसे पूछा गया था कि मैच से पहले पत्रकारवार्ता में कप्तान क्यों नहीं आये। जबकि आमतौरपर कप्तान ही आते हैं और क्या वह प्लेइंग इलेवन में होंगे? अब इस सवाल के जबाव के शब्दों पर गोर किया जा सकता है। जिससे गंभीर के तेवर का पता चलता है।