क्या ड्रसिंग रूम में क्यों हुआ विवाद, कौन है मिस्टर फिक्स इट, जो पाना चाहता है कप्तानी
सिडनी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के तहत टेस्ट सीरीज अंतिम मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउण्ड में खेला जाना है। भारतीय टीमइस सीरीज में 1-2 से पीछे है। उस पर सीरीज हार का खतरा मंडरा रहा है। अब भारतीय टीम की कोशिश इस मैच का जीतकर बॉर्डर गॉवस्कर को फिर से रिटेन करने पर होगी।
रोहित ले सकते है बड़ा फेसला
सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का माहोल भी ठीक नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी को लेकर सरगर्मियां तेज हो गयी है। ऐसा कहा जा रहा है कि सिडनी टेस्ट के बाद रोहित शर्मा कुछ बड़ा फेसला ले सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने बतौर अंतरिम कप्तान अपना नाम प्रस्तावित किया है।
रिपोर्ट में इस बात का खुलासा नहीं किया गया है यह कि खिलाड़ी कौेन है। हालांकि यह जरूर बताया गया है कि यह खिलाफ टीम का कोई सीनियर है। इस पर खिलाड़ी ने टीम की मौजूदा स्थिति को सुधारने के लिये स्वयं को मिस्टर फिक्स इट भी बताया है। हालांकि कप्तानी की चाहत रखने वाला यह सीनियर खिलाड़ी यह भी मानता है कि कोई युवा प्लेयर अभी कप्तानी संभालने के लिये उचित नहीं होगा। क्योंकि उन खिलाडि़यों को अभी लम्बा रास्ता तय करना है।
यशस्वी जायसवाल, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुन्दर, आकाश दीप, मोहम्मद रियाज तो शायद ऐसा सोच नहीं रहे होंगे। क्योंकि यह खिलाड़ी काफी युवा है और इन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का उतना अनुभव नहीं है। सीनियर खिलाडि़यों में रोहितशर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, रविन्द्र जड़ेजा और ऋषभ पंत बचते है।