आयकर विभाग के हाथ लगी पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की डायरी, सालभर में 100 करोड़ का लेन-देन, 52 जिलों के आरटीओ के नाम-नंबर भी मिले
भोपाल. मेंडोरी के जंगल से गुरुवार रात में 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश के साथ एक इनोवा कार जब्त की गई थी। तब से आयकर विभाग इसकी जांच में जुटा है। जांच अधिकारियों के हाथ एक डायरी और कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिसमें खुलासा हुआ है कि आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा ने सालभर में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम का लेन-देन परिवहन विभाग के अफसरों के साथ किया किया है। इतना ही नहीं, सौरभ को वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) लेने के बाद भी सारे आरटीओ पैसे भेजते थे। जिसे वह इधर-उधर करता था। अब इस मामले में परिवहन विभाग के आला अफसरों की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
52 जिलों के आरटीओ के नाम और नंबर भी मिले
आयकर विभाग को सौरभ शर्मा से संबंधित जांच में जो रिकॉर्ड मिले हैं, उसमें प्रदेश के 52 जिलों के आरटीओ के नाम और नंबर भी मिले हैं। इसके साथ ही यह भी लिखा है कि किस आरटीओ से कितनी राशि मिली है। बताया जा रहा है कि राशि किसे दी गई, इसके भी कुछ दस्तावेज मिले हैं। हालांकि अभी इसे जांच के दायरे में बताकर सामने नहीं लाया गया है।
जांच के घेरे में आ सकते हैं परिवहन आयुक्त
इस पूरे मामले में जिलों के आरटीओ की भूमिका सामने आने के बाद अब परिवहन मुख्यालय के मुखिया और परिवहन आयुक्त की भूमिका भी जांच के घेरे में आ सकती है। आयकर विभाग फिलहाल इतना ही कह रहा है कि परिवहन विभाग इसमें इन्वाॅल्व है, लेकिन किसी आईपीएस अधिकारी को लेकर अभी जांच शुरू नहीं है।

