Newsराजनीतिराज्य

श्री दुर्गेश्वरी क्षत्रिय राजपूत महिला समिति द्वारा रॉयल राजपूत

ग्वालियर बाईसाराज थीम पर सदस्यों के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन शहर के मध्य स्थित एक होटल में किया गया। ड्रेस कोड-राजपूती पोशाक रखा गया था। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण थे राजपूती पोशाक में सदस्यों की आकर्षक रैंप वाक और प्रौप्स के साथ नृत्य जिसमें ढाल ,तलवार, दीपक, मटकी , कटार आदि का प्रयोग हुआ जिससे पूरा वातावरण राजस्थान के रंगीले और गरिमामयी रंग में रंग गया। कार्यक्रम की शुरुआत में ही मोनिका चौहान की राजपूती पोशाक में बाईक चलाकर शानदार ऐंट्री हुई जिसने सभी क्षत्राणियों और वहां उपस्थित सभी लोगों को रोमांच से भर दिया।
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि श्रीमती किरण तोमर थीं। दोनों प्रतियोगिताओं की निर्णायक थीं विख्यात नृत्यांगना निशा शर्मा, रश्मि सिंह और मधूलिका सिंह। कार्यक्रम की संयोजिका प्रिया भदौरिया, साधना बी कुशवाह, साधना पी कुशवाह और ममता कुशवाह थीं ।कार्यक्रम का शानदार संचालन मोनिका भदौरिया ने किया। विशेष सहयोग सुजाता संग्राम सिंह का रहा। सभी विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
विजेताओं के नाम :
ग्रुप डांस: प्रथम
सदस्य-मोनिका चौहान, प्रीति भदौरिया,नेहा सिसौदिया
सोलो डांस:
प्रथम: नीति तोमर, द्वितीय: मीरा तोमर, तृतीय: पूर्णिमा राठौर
रैंप वाक:
सीनियर ग्रुप:
प्रथम : बीना कुशवाह, द्वितीय: सीमा तोमर, तृतीय: मीना भदौरिया, चतुर्थ: संगीता सिंह राठौर
जूनियर ग्रुप:
प्रथम: रानू राजावत, द्वितीय: नेहा सिसौदिया, तृतीय: आकांक्षा सिकरवार, चतुर्थ: ज्योति भदौरिया, पंचम : लक्ष्मी परमार
पंचुअल्टी विजेता:
संगीता भदौरिया, रितु चौहान, संतोष तोमर, सावित्री भदौरिया, रत्ना सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *