महाकाल मंदिर में भस्म आरती में श्रद्धालुओं को हाईटेक प्रवेश RFID बैंड से होगी एंट्री

उज्जैन. महाकाल मंदिर में प्रतिदिन सुबह होने वाली भस्म आरती में प्रवेश अब हाईटेक तरीके से होगा। भस्म आरती में शामिल होने वाले भक्तों को कलाई पर RFID बैण्ड पहनना अनिवार्य होगा। महाकाल मंदिर समिति ने शुक्रवार से इस हाईटेक सुविधा की शुरूआत कर दी है। इससे महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगाने के साथ ही यह भी पता चल सकेगा कि असल में कितने भक्तों को अनुमति दी गयी है और कितने भक्तों ने प्रवेश किया है।

महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ के मुताबिक महाकाल मंदिर की भस्म आरती में आने वाले श्रद्धालु को अब आधुनिक तरीके से मंदिर में प्रवेश मिलेगा। यह ठीक वैसा ही होगा जैसे किसी बड़े कनसर्ट, पब और बड़े स्टेज शो में होता है। जहां एंट्री के समय कलाई पर RFID बैण्ड बांधा जाता है। शुक्रवार की सुबह भस्म आरती के बीच कलेक्टर नीरज सिंह ने इसकी शुरूआत की। सुबह अपने आने वाले सभी भक्तों की कलाई पर RFID बैण्ड बाधंने के बाद ही प्रवेश दिया गया।
महाकाल मंदिर के सभी भस्म आरती काउंटर से इसकी शुरुआत कर दी गई। मंदिर में प्रवेश लेने के बाद RFID बैंड चेक होगा। बैंड की चेकिंग से फर्जी और अनधिकृत प्रवेश पर रोक लग सकेगी। सभी भक्तों को भस्म आरती के दौरान इसे पहनना अनिवार्य होगा। महाकाल महालोक, मानसरोवर भवन से जनरल व अवंतिका द्वार (द्वार क्रमांक 01) पर श्रद्धालुओं द्वारा मोबाइल नंबर बताने के बाद रिस्ट बैंड पर QR कोड प्रिंट कर तत्काल श्रद्धालुओं को दिया जाएगा।

