बच्चों ने वॉकथान कर दिया स्वच्छता का संदेश
ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव स्वच्छता के प्रति आमजनों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता वॉकथान का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ जिला सत्र न्यायाधीश अशीष दवंदे , जिला न्यायाधीश सीएस शैयम ,अपर आयुक्त मुनीश सिकरवार, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता, अनिल दुबे, सुनील सिंह चौहान,आईईसी नोडल अधिकारी मुकेश बंसल, शैलेंद्र सक्सेना एवं सहायक नोडल अधिकारी खेल सुश्री विजेता सिंह चौहान ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय सिटी सेंटर से हरी झंडी दिखाकर कर किया। स्वच्छता वॉकथान करते हुए बच्चे राजमाता चौराहा से होते हुए बाल भवन पर पहुंचे। बच्चों ने सभी नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
बाल भवन में बच्चों ने जुंबा डांस के माध्यम से स्वच्छता के साथ ही स्वास्थ्य का भी संदेश दिया। इसके साथ ही पपेट शो एवं इंडियन आइडल फेम सुश्री सिमी द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा बाद में बच्चों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए स्वल्पाहार के खाली पैकेट स्वयं उठाकर डस्टबिन में डालें।

