LatestNewsराज्य

पटाखे फोड़ने पर दो समुदायों में विवाद, वाहनों में तोड़फोड़ कर लगाई आग

इंदौर. छत्रीपुरा में दो जगह साम्प्रदायिक विवाद हो गया। दोनों तरफ से एक दूसरे पर पथराव किया गया। घरों के बाहर खडी कार, बाइक, स्कूटर और ऑटो-रिक्शा फोड डाली। एक ऑटो रिक्शा को आग के हवाले कर दिया गया। विरोध में हिंदू संगठन और भाजपा नेता मैदान में उतरे और छत्रीपुरा थाने का घेराव कर खुब नारेबाजी की। हमले में दोनों पक्षों के 15 से ज्यादा लोग घायल हुए है।
विवाद की शुरुआत
रविदासपुरा(टाटपट्टी बाखल) से दोपहर करीब ढाई बजे हुई। 12 वर्षीय बच्ची घर के बाहर फटाखे फोड़ रही थी।आरोपित सलमान ने बच्ची के थप्पड़ मारा और अपशब्दों बोलकर भगाने लगा। उसका भाई शानू,अयान और महिलाएं भी गालियां देने लगी। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर एक किशोरी बाहर आई तो सलमान उसकी कुर्ती पकड़ी और खींच कर अंदर ले जाने लगा। उसने बच्चियों से छेड़छाड़ की और दुष्कर्म की धमकी।
कालोनी में रहने वाले वाले सुमित द्वारा विरोध करने पर आरोपितों ने हमला कर दिया। मिनटों में दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने हो गए और खुद पथराव हुआ। मुस्लिम युवकों ने घरों पर ईंट और पत्थर फैंकना शुरु कर दिए।हमले में सुमित,तरुण अहिरवाल,धर्मेंद्र बड़के,जितेंद्र अहिरवाल,सचिन,कृष्णा,गोलू और मोनू सहित करीब 15 लोग घायल हो गए। गुस्साई भीड़ ने टाटपट्टी बाखल,कागदीपुरा और छत्रीपुरा में वाहनों जिसमें कार, बाइक, स्कूटर, ऑटो में तोड़फोड़ कर दी। कईं गाड़ियों को पलटा दिया और एक आटो रिक्शा में आग लगा दी। घटना से नाराज हिंदू संगठन के सैंकड़ों लोग भी पहुंच गए। आरोपितों पर सख्त कार्रवाई और मकान तोड़ने की मांग कर थाने के बाहर नारेबाजी करना शुरु कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *