जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों ने गैर कश्मीरियों मजदूरों पर किया हमला
जम्मू. बडगाम जिले के मगम इलाके में गैर -कश्मीरी मजदूरों को गोली मारने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने 2 गैर कश्मीरी मजदूरों पर गोलीबारी की है। घटना के बाद त्वरित प्रतिक्रिया टीम घटनास्थल पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। घायलों को उपचार के लिये हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
घायल हुए लोग कौन
यूपी के साहनपुर के रहने वाले उस्मान मलिक 20, सुफिया 25, को गोली लगी है। उस्मान के दाहिने हाथ में चोट आयी है। सुफियान के दाहिने पैर में चोट लगी है। दोनों जल शक्ति विभाग में डेली वेजेज के रूप में काम कर रहे थे। दोनों मजदूरों को बन्दूक के शॉट लगने से घाव हो गया है। लेकिन उनकी स्थिति को स्थिर बताया जा रहा है। दोनों घायलों को जेवीसी हॉस्पिटल बेमिना में भर्ती करवाया गया है।

