Newsराजनीतिराज्य

आरएसएस ने सुनाया संघ का संदेश, सभी को पत्रकारों से दूर रहने की सख्त हिदायत, सामाजिक समरसता लाने का दिया लक्ष्य

ग्वालियर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 4 दिवसीय विविध संगठन प्रचारक वर्ग के दूसरे दिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने सभी सदस्यों के विचार जानने के बाद संघ का संदेश सुनाया और साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हिन्दू समाज के सभी वर्ग के लोगों में एकता और उनमें परस्पर प्रेम बढ़ाने के लिये सिर्फ भाजपाईयों के घरों तक ही नहीं बल्कि निचले स्तर तक ले जाने के लिये घर-घर पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
दीपावली से शुरू हुआ विविध संगठन प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग
दोपहर के भोजन में सामाजिक समरसता के तहत घर-घर से जुटाया गये भोजन का स्वाद लिया है। जिसके बाद आरएसएस प्रमुख ने सभी प्रांत से आये प्रचारक पदाधिकारियों के साथ बैठक की है। ऐसी भी सूचना है कि संघ के प्रचारक वर्ग के तीसरे दिन प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव प्रचारक वर्ग में शामिल हो सकते है। ग्वालियर की जमीन पर 31 अक्टूबर दीवाली से 4 नवम्बर तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विविध संगठन प्रचारक प्रशिक्षण वर्ग शुरू हो चुका है। इ समें आरएसएस के 31 संगठनों के 554 प्रचारक भाग ले रहे है।
इस प्रशिक्षण वर्क में सर संघ चालक डॉ. मोहन भागवत, संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले सहित संघ के सभी सहसरकार्यवाह और अन्य प्रमुख पदाधिकारी शामिल हुए हैं। इस 4 दिवसीय प्रचारक वर्ग में वह कार्यकर्त्ता भाग ले रहे है जो सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय रहते हैं। यह एक तरह का प्रक्षिक्षण वर्ग माना जा रहा है। जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्र व वर्ग के बीच संघ के कार्यो की समीक्षा और आगामी वर्षो के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा होगी।
आरएसएस कार्यकर्त्ता के हवाले प्रशिक्षण वर्ग का दायित्व
आरएसएस के विविध संगठन प्रशिक्षण वर्ग 4 दिन तक चलेगा। यहां सभी व्यवस्थायें संघ के कार्यकर्त्ता संभाल रहे है। यहां अन्दर की सुरक्षा से लेकर मंच तक का प्रबंधन आरएसएस के कार्यकर्त्ता ही करेंगे। आने वाले अतिथियों के लिये भोजन से लेकर स्वागत का इंतजाम भी संघ के सदस्यों के जिम्मे रहेगा। सभी को मीडिया और पत्रकारों से दूर रहने और अन्दर की बात बाहर नहीं जाने की सख्त हिदायत दी गयी है।

समरसता लाने का टारगेट दिया
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक वर्ग में कई मुद्दों पर मंथन हो रहा है लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा हिंदू समाज में सामाजिक समरसता है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को प्रचारक वर्ग में सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत और सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले की मौजूदगी में कार्यकारी मंडल के पदाधिकारियों ने संगठन के सभी 11 क्षेत्र तथा 46 प्रांत प्रचारकों को संघ के एजेंडे जिसमें पंच परिवर्तनों के द्वारा हिन्दू समाज में सामाजिक समरसता लाने के प्रयास के लिए इस संदेश को निचले स्तर तक ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी हैं। साथ ही सभी पदाधिकारियों से संघ का संदेश घर-घर पहुंचाने का आह्वान किया।
2 नवंबर को सीएम होंगे शामिल
आरएसएस के प्रचारक वर्ग में चार दिन के कार्यक्रम के तीसरे दिन 2 नवंबर को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आना प्रस्तावित है। क्योंकि उत्तर प्रदेश के मथुरा में हुए कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे थे। फिलहाल इस संबंध में कोई औपचारिक कार्यक्रम नहीं आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *