चाचा-भतीजे की हत्या महज 70 हजार रूपयों के लिये की गयी
नई दिल्ली. दीपावली की रात दिल्ली के शाहदरा में हुए चाचा -भतीजे के डबल मर्डर के मामले में नाबालिग आरोपी की गिरफ्तारी के बाद से हत्या की वजह सामने आयी है।
70 हजार रूपयों की लिये की गयी हत्या
डीसीपी शाहदरा प्रशांत गौतम ने बताया कि जानकारी के अनुसार मृत आकाश ने आरोपी नाबालिग को कोई काम सौंपा था जिसके बदले उसे 70 हजार रूपये देने की बात हुई थी। अब काम पूरा हो जाने पर आकाश न तो पैसे दे रहा था और न ही आरोपी का फोन उठा रहा था। इस कारण से नाबालिग बेहद गुस्से में था। उसने एक कॉन्ट्रैक्ट किलरद को हायर किया और दीपावली के दिन मौका देखकर आकाश ने हत्या को अंजाम दिया।
17 से हत्या की प्लानिंग कर था नाबालिग
उन्होंने बताया कि आरोपी के टारगेट पर सिर्फ आकाश था। लेकिन पहले कृष को गलती से गोली लगी और इसके बाद ऋषभ ने जब आरोपी को पकड़ना चाहा तो उसने ऋषभ को भी गोली मार दी। उन्होंने आगे बताया कि नाबालिग 17 दिन से इस हत्या की प्लानिंग कर रहा था और वह पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है।

