Newsराजनीतिराज्य

रेलवे पुलिस में भरा पानी तो रोकी ट्रेन

गुना. म्याना इलाके के खजूरी गांव में रेलवे पुलिया में पानी भरा होने की वजह से ग्रामीणों ने आक्रोश फूट पड़ा है। शुक्रवार की सुबह ग्रामीण रेल की पटरी पर बैठ गये और ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक लिया। ट्रेन ग्वालियर से गुना की ओर आ रही थी।
उन्होंने रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों की मांग थी कि पुलिस में भरे पानी को जल्द खाली कराया जाये। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची है। इस बीच ट्रेन 40 मिनट तक रूकी रही। रेलवे के अफसर, तहसीलदार ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया और इसके बाद वह पटरी से हटे और ट्रेन को रवाना किया। वहीं ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

बता दें कि म्याना इलाके का खजूरी गांव नेशनल हाइवे 46 से तीन किलोमीटर अंदर है। गांव तक पहुंचने में बीच में रेलवे ट्रैक भी पड़ता है। इस ट्रैक पर रेलवे ने अंडर ब्रिज बनाया हुआ है। इसी अंडरब्रिज से होकर ग्रामीणों को गुजरना होता है। इस अंडरब्रिज की सबसे बड़ी समस्या यह है कि यहां अधिकतर समय पानी भरा रहता है। पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। एक पंप ऑपरेटर को पानी निकालने का जिम्मा दिया हुआ है।ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से अंडरब्रिज में कई फीट तक पानी भरा हुआ है। इस कारण यहां से निकलना संभव नहीं हो पा रहा है। कई बार प्रशासन को समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई हल नहीं निकला।

पुलिया में अभी भी पानी भरा हुआ है।
पुलिया में अभी भी पानी भरा हुआ है।
ग्रामीणों को हटाने की कोशिश करती पुलिस।
ग्रामीणों को हटाने की कोशिश करती पुलिस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *