Newsमप्र छत्तीसगढ़राजनीतिराज्य

केरल के कासरगोड में जबरदस्त विस्फोट से 152 घायल और 8 नाजुक, आतिशबाजी की चिंगारी से गोदाम में लगी आग

तिरूवनंतपुरम. केरल के कासरगोड के अंजुताम्बलम वीरारकाबु मंदिर में सोमवार की रात लगभग 12.30 बजे आतिशबाजी के दौरान एक विस्फोट हुआ है। इसमें 450 से अधिक लोग घायल हुए है। कासरगोड पुलिस ने बताया कि 8 लोगों की हालत गंभीर है। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कर दिया गया है।
मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव के लिये लिये 1500 लोग जुटे थे। यहां आतिशबाजी की जा रही थी। जिससे उठी चिंगारी पटाखों के गोदाम तक पहुंची। जहां आग लगने से विस्फोट हो गया। इस गोदाम में 25 हजार रूपये के पटाखे रखे थे। हादसे को लेकर मंदिर कमेटी के 2 सदस्यों को पुलिस ने हिरासत ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मंदिर कमेटी ने पटाखे जलाने और आतिशबाजी के लिये लायसेंस भी नहीं लिया था।
छोटे-छोटे पटाखे थे इन्हीं से निकली चिंगारी-विधायक
सत्ताधारी विधायक एम राजगोपाल ने घटना को बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने घटना के कारण जानने के लिये कलेक्टर से भी बात की। राजगोपाल ने कहा है कि घायलों को जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं। पटाखे छोटे थे, लेकिन इन पटाखों की चिंगारी उस जगह पर गिरी। जहां अन्य पटाखे रखे गये थे। कासरगोड के सांसद राजमोहन उन्नीयन ने भी घायलों के स्वस्थ्य होने की कामना की है।

ब्लास्ट से जुड़ी 3 तस्वीरें…

मंदिर में रात 12:30 बजे तक भी काफी भीड़ थी। मंदिर के पास कलियाट्टम उत्सव के लिए लोग आतिशबाजी कर रहे थे।
मंदिर में रात 12:30 बजे तक भी काफी भीड़ थी। मंदिर के पास कलियाट्टम उत्सव के लिए लोग आतिशबाजी कर रहे थे।
आतिशबाजी के दौरान ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट की आवाज कई मीटर दूर तक सुनाई दी।
आतिशबाजी के दौरान ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट की आवाज कई मीटर दूर तक सुनाई दी।
ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके में धुआं फैल गया। पीछे खड़े लोग घायलों की मदद के लिए दौड़े।
ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके में धुआं फैल गया। पीछे खड़े लोग घायलों की मदद के लिए दौड़े।

घायलों को अलग-अलग अस्पताल पहुंचाया गया

पुलिस ने बताया कि घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया है। 3 गंभीर लोगों को परियारम मेडिकल कॉलेज और कई अन्य लोगों को मेंगलोर, कुन्नूर और कासरगोड के अस्पतालों में भर्ती किया गया है। कासरगोड के डिस्ट्रिक्ट पुलिस चीफ, कलेक्टर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Warning: Undefined array key "sfsi_plus_copylinkIcon_order" in /home/webhutor/newsmailtoday.com/wp-content/plugins/ultimate-social-media-plus/libs/sfsi_widget.php on line 275
RSS
Follow by Email