रेलवे के प्लेटफार्म पर यात्रियों के परिजनों को प्रवेश नहीं, मुख्य गेट पर तैनात RPF
ग्वालियर. मुंबई के बाद्रा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भगदड़ से कई यात्री घायल होने के मामले में झांसी मंडल के डीआरएम दीपक सिन्हा ने गंभीरता से लिया है। यात्रियों की भीड़ को काबू में करने के लिये डीआरएम ने रेलवे स्टेशन ग्वालियर पर सोमवार को शाम के वक्त निरीक्षण किया है।
इस बीच उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि यात्रियों की भगदड़ को काबू में करने के लिये ट्रेनों के प्लेटफॉर्म को अचानक नहीं बदला जायेगा और साथ ही प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर सोमवार की शाम से लेकर 10 नवम्बर तक के लिये अस्थाई रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिससे प्लेटफार्म के अंदर यात्रियों को छोड़ने व लेने के लिये परिजन नहीं जा सकेंगे।
यानी प्लेटफार्म के भीतर अब केवल यात्रियों को ही प्रवेश मिलेगा। एंट्री -गेट पर टीटीई व आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। जिस अनाधिक्रृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई जा सके।
यात्रियों के लिए प्रॉपर साइनेज बोर्ड लगाने के दिए निर्देश
रेलवे स्टेशन में इस समय पुनर्विकास का काम चल रहा है। जगह-जगह बेरीकेड्स लगे हुए हैं। इससे यात्रियों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सोमवार को झांसी मंडल के रेल प्रबंधक डीआरएम दीपक सिन्हा ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि प्लेटफॉर्म पर चल रहे विकास कार्यों से किसी भी यात्री को असुविधा नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक द्वारा निर्देशित किया गया कि यात्रियों की सुविधा के लिए प्रॉपर साइनेज बोर्ड लगे होने चाहिए जिससे कि यात्री को प्रॉपर गाइडेंस मिलता रहे।

