LatestNewsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

CM ने देर रात सस्पेंड किए 11 अधिकारी-कर्मचारी

भोपाल. समाधान ऑनलाइन की समीक्षा बैठक में देर रात सीएम मोहन यादव ने अफसरों की जमकर क्लास लगाई। सीएम ने शिकायत के बाद 11 अफसर और कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। रायसेन जिले में एक व्यक्ति ने बिजली बिल में गडबडी की शिकायत की थी। इस पर सीएम ने बिजली वितरण कंपनी के जनरल मैनेजर को निलंबित कर दिया।
खंडवा जिले में एक लडकी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं होने की शिकायत हुई थी। सीएम को अफसरों को बताया कि उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। एसडीओपी-टीआई को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। जांच एएसपी करेंगे। बेटी को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में इस प्रकार के केस के निराकरण के लिए चलाएं। झाबुआ में कपिलधारा कूप निर्माण योजना में भुगतान में देरी पर पंचायत सचिव को निलंबित किया गया। सीईओ व लेखाधिकारी को कारण बताओं नोटिस दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *