IDF ने गाजा के अस्पताल हथियारों के दबोचे हमास के 100 लड़ाके, मिला हथियारों का जखीरा और खुफिया दस्तावेज
तेल अवीव. गाजा में इजरायली सेना का सैन्य ऑपरेशन लगातार जारी है। इस दौरान आईडीएफ ने हमास पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके लड़ाके अस्पताल को अपने ठिकाने के तोर पर उपयोग कर रहे है और इतना ही अस्पताल आने-जाने वाली एम्बूलेंस का उपयोग अपनी आवाजाही के लिये कर रहे हैं। उसका कहना है कि ह मास के लड़ाके कमल उदवान अस्पताल में मौजूद है। उनका पूरी इमारत पर कब्जा है। यहां से लगभग 100 लड़ाके पकड़े गये है।
आईडीएफ के अनुसार एक एम्बूलेंस के ड्रायवर को शक के आधार पर पकड़ा गया है। उसने पूछताछ में बताया है कि आतंकवादी’ गतिविधियों के लिये कमाल अदवान अस्पताल का उपयोग किया जा रहा है। अस्पताल में हथियारों का जखीरा रखा हुआ है। इसके बाद एक ऑपरेशन के दौरान आईडीएफ ने वहां से लगभग 100 आतंकियों को दबोचा है जो आज लोगों की आड़ में भागने की कोशिश कर रहे थे। यहां से आतंकी फंड और खुफिया दस्तावेज भी मिले है।
उधर, गाजा में इजरायली सैन्य ऑपरेशन की वजह से आम लोग खून के आंसू रोने पर मजबूर हो गये है। चारों ओर मलबे में तबदील इमारतें, शवों ढेर, चीखते -चिल्लाते लोग और अफरा-तफरी दिखाई दे रही है। यह दर्दनाक तस्वीरें किसी के भी रोंगेटे खड़े कर देने वाली है। रविवार को इजरायली सेना ने एक स्कूल में शरण लेने वाले शती कैम्प को निशाना बनाया। इस हमले में 9 फिलीस्तीनियों की दर्दनाक मौत हो गयी है। जबकि 20 लोग जख्मी हो गये।