आज धनतेरस, बाजारों में कड़ी सुरक्षा
ग्वालियर. दीपावली के पां दिवसीय त्योहार की शुरूआत आज मंगलवार को धनतेरस के साथ हो रही है। धनतेरस पर आज बाजार दुल्हन की तरह सजे हुए है। बाजारों में सोना-चांद, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाल समेत रियल एस्टेट सेक्टर में भी अच्छे कारोबार की उम्मीद है। शहर के प्रमुख्य बाजार जैसे महाराज बाडा स्थित सराफ बाजार, मुरार सराफा, किलागेट सराफा बाजार में सुबह से ही पुलिस तैनात नजर आ रही है। महाराज बाडा के बाजार पूरी रात खुले रहते है। यहां सराफा में रात जैसे-जैसे गहराती है, धनतेरस पर खरीदारी करने वालों की भीड बढती जाती है। इसी कारण शाम के बाद इस बाजार को भीड बढने पर पुलिस द्वारा नो व्हीकल जोन घोषित किया जाएगा।
बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहेगा
धनतेरस के अवसर पर खरीदारी करने आने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सराफा बाजार लश्कर, सराफा बाजार मुरार और किलागेट ग्वालियर में थाना पुलिस के साथ ही अतिरिक्त बल तैनात किया गया है, जिसमें लगभग 1200 जवान और अफसर शामिल हैं। पुलिस अफसरों को निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है। आने वाले लोगों के लिए महाराज बाड़ा के आसपास लगभग आधा दर्जन वाहन पार्किंग बनाई गई हैं। इसके साथ ही, मुरार और ग्वालियर सराफा बाजार में भी अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।