MP में लाड़ली बहनों के लिए बड़ा ऐलान, 10 हजार रुपए के लिए योजना बना रही सरकार
भोपाल. केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश का दौरा किया तो रास्ते भर महिलाएं, बच्चे, किसान उनसे मिलते रहे। विदिशा संसदीय क्षेत्र में घूमते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की हितकारी योजनाओं का जमकर प्रचार किया। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने जहां किसानों को खेती से जुडी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी वहीं उन्हें खेती को लाभी का धंधा बनाने के कुछ टिप्स भी दिए। इसी दौरान उन्होंने लाडली बहनों के लिए भी बडा ऐलान किया। लाडली बहना योजना में महिलाओं को 1250 रुपए दिए जा रहे है पर उन्होंने हर माह 10 हजार रुपए की लखपति दीदी योजना के बारे में बताया।
हर माह 10 हजार रुपए की योजना
केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहनों को अब लखपति दीदी बनाना है। लखपति दीदी योजना का मतलब है कि लाड़ली बहना की आय हर महीने कम से कम 10 हजार रुपए हो। लखपति दीदी योजना में महिलाओं की सालाना आय 1 लाख से ज्यादा की जाएगी। अब कोई लाड़ली बहना गरीब नहीं रहेगी, वह लखपति बनेगी।
शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि ये योजना दरअसल लाड़ली बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने बताया कि लाड़ली बहनों को सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से अनेक काम देते हुए उनकी आमदनी बढ़ाकर 10 हजार रुपए मासिक की जाएगी। बता दें कि एमपी में लाड़ली बहना योजना में हर माह 1250 रुपए दिए जाते हैं। शिवराजसिंह चौहान का कहना है कि बहनों की मासिक आय इससे कई गुनी करने की कवायद की जा रही है।

