MP में कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बड़ा फैसला, ज्यादा राशि देने पर भी रिकवरी नहीं कर सकती सरकार
भोपाल. मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों के हक में बडा फैसला सामने आया है। प्रदेश के वन विभाग के वन रक्षकों और वन क्षेत्रपालों को दी गई अतिरिक्त राशि की रिकवरी के लिए वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए है जिसका कर्मचारी विरोध कर रहे है। इस बीच हाईकोर्ट का एक फैसला सामने आया जिसमें कोर्ट ने कहा है कि नौकरी के दौरान गलती से ज्यादा राशि का भुगतान कर दिए जाने पर भी रिटायरमेंट के बाद सरकार कर्मचारी से इसकी रिकवरी नहीं कर सकती।
यह मामला भोपाल के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी का है। रिटायरमेंट के बाद विभाग ने उन पर 4.95 लाख रुपए की रिकवरी निकाली थी और यह राशि वसूल भी ली। कर्मचारी ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई तो विभाग की कार्रवाई गलत साबित हो गई। जबलपुर हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति विशाल मिश्रा की एकलपीठ ने अपने महत्वपूर्ण आदेश में साफ किया कि सरकारी कर्मचारी को किए गए अतिरिक्त भुगतान की राशि की रिकवरी रिटायरमेंट के बाद करना पूरी तरह अनुचित है। इसी के साथ कोर्ट ने सेवानिवृत्त कर्मचारी से रिकवरी का आदेश निरस्त कर दिया।
भोपाल निवासी सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर रामनारायण शर्मा की याचिका पर यह अहम फैसला सुनाया गया। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को 6 प्रतिशत ब्याज के साथ वसूली की राशि लौटाने का आदेश भी दिया। याचिकाकर्ता ने दलील दी कि उनके विरुद्ध चार लाख 95 हजार रुपए की रिकवरी निकाली गई और वसूली भी कर ली गई। याचिकाकर्ता के वकील ने इसे अनुचित बताते हुए इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के कई दृष्टांत प्रस्तुत किए।
पुराने मामलों में यह स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि सरकारी विभाग द्वारा किए गए अतिरिक्त भुगतान की रिकवरी सेवानिवृत्ति के बाद नहीं की जा सकती। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने रिकवरी आदेश निरस्त करते हुए सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के तहत याचिकाकर्ता को राशि का भुगतान करने कहा।