जब एएसआई को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
ग्वालियर. एएसआई पर जानलेवा हमला कर दिया। पहले उन्हें लोहे की रॉड और बैट से सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। जब आसपास के लोगों ने बचाने का प्रयास किया तो एक बदमाश ने कट्टा निकालकर गोली मार दी। गोली एएसआई की कमर को छूती हुई निकल गयी।
घटना रविवार की शाम को कोटेश्वर कॉलोनी स्थित गैस गोदाम के पीछे दरगाह के पास की है। जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। तब तक हमलावर फरार हो गये। पुलिस ने घायल दरोगा को उपचार के लिये भर्ती कराया है। सोमवार की दोपहर को पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
मंदिर जाते वक्त रास्ते में हो गया हमला
उपनगर ग्वालियर कोटेश्वर कॉलोनी निवासी बृजेश पुत्र राधेश्याम यादव (38) पुलिस विभाग में सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) हैं। बृजेश शिवपुरी जिले में पदस्थ हैं। फिलहाल बर्खास्त चल रहे हैं। रविवार को बृजेश यादव घर के पास ही मंदिर दर्शन करने गए थे। रास्ते में चेतन पांडेय, प्रियांशु दुबे, सत्यम दुबे समेत उनके 5 से 6 साथियों ने रास्ता रोक लिया, वे गाली गलौज करने लगे। जब विरोध किया, तो उन्होंने मारपीट कर दी। हमलावरों ने पहले लोहे की छड़ से सिर पर वार किए। फिर बेसबॉल के बैट से भी पीटा। इस बीच एक हमलावर ने कट्टे से एएसआई को गोली मार दी, जो उनके कमर के पास से रगड़ते हुए निकल गई। मारपीट होते देखकर कुछ लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उन्हें भी धमकाते हुए आरोपी भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल एएसआई को अस्पताल पहुंचाकर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। घायल के परिजन ने बताया कि सुबह प्रियांशु दुबे की मां हेमलता ने धमकी दी थी कि उन्हें जान से हाथ धोना पड़ेगा। शाम को उसके बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर दारोगा को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

