ग्वालियर में जमीन बेचने पर दोस्त को मिले थे 13 लाख, लालच में दोस्त ने ही कर दी थी हत्या
ग्वालियर. हजीरा इलाके में हुए डबल मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलक्षा लिया है। इस मामले में उनके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है जिसने 13 लाख रुपये के लालच में दोनों को मार दिया। आरोपित को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। हजीरा इलाके में रहने वाले कौशल राजावत और कैलाश शाक्य की हत्या करने वाले आरोपित विकास उर्फ विक्की तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे एक युवक को लोअर और टूटा हुआ मोबाइल बरामद किया गया। उसके कपडों पर जो खून मिला था उसका मिलान मारे गए दोनों युवकों को खून से कराया जाएगा जिससे आरोपित के खिलाफ साक्ष्य मिल सके। पुलिस ने इस घटना का रि-क्रिएशन भी कराया।
हजीरा इलाके में रहने वाले कौशल राजावत और कैलाश शाक्य की हत्या उसके ही दोस्त विकास उर्फ विक्की तोमर ने कर दी थी। कौशल को जमीन बेचने पर 13 लाख रुपये मिले थे। यह रुपये चोरी करने के उद्देश्य से विकास इन्हें दाल-टिक्कड़ की पार्टी के बहाने शिवपुरी लिंक रोड तक ले गया था। यहां पर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपित विक्की तोमर को पकड़कर जब पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी। इकठ्ठा पैसा मिल जाता, इसलिए उसने हत्या कर दी। हालांकि वह दोनों को रुपये चोरी करने के उद्देश्य से ले गया था, लेकिन यहां जब कौशल भागने लगा तो छड़ी से वार किया। इसके बाद हत्या कर दी।

