Newsमप्र छत्तीसगढ़राज्य

जबलपुर से बैठकर MP ट्रांसको के अफसर करेंगे ग्वालियर के सब स्टेशनों की निगरानी

ग्वालियर. मध्य प्रदेश ट्रांसमिशन कंपनी के अफसर जबलपुर में बैठक ग्वालियर के सब स्टेशनों और ट्रांसमिशन लाइनों की निगरानी करेंगे। निगरानी आप्टिकल फाइबर ग्राउंड वायर को सीसीटीवी कैमरे से कनेक्ट कर दी जाएगी। एमपी टांसको ऊर्जा मंत्री के शहर ग्वालियर से इसकी शुरूआत करेगी। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसे लागू किया जाएगा। निगरानी का उद्देश्य ट्रांसमिशन लाइनों और सबस्टेशनों पर काम करने वाले कर्मचारी और अफसरों के कामकाज का आंकलन करना है।
सब स्टेशन पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे और ऑप्टिकल फाइबर लगाएं जाएंगे
शासन से अनुमति मिलने के बाद मध्य प्रदेश ट्रांसमिशन कंपनी ग्वालियर क्षेत्र के 220, 132 केवी सब स्टेशन पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाएगी। जल्द ही कैमरे लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। कैमरे लगने के बाद उनको आप्टिकल फाइबर ग्राउंड वायर से कनेक्ट किया जाएगा। इससे सब स्टेशन जबलपुर मुख्यालय में बैठक अफसर और केन्द्रीय कंट्रोल सेंटर की निगरानी में रहेंगे। निगरानी की दूसरी वजह यह भी है कि कंपनी के सब स्टेशनों में महंगे और हाईटेक उपकरण लगे होते है। अक्सर इनकी चोरी के मामले सामने आते है। सीसीटीवी लगने के बाद ट्रांसमिशन कम्पनी के सब स्टेशनों की सुरक्षा पुख्ता हो कसेगी।
इन सब स्टेशनों की होगी निगरानी ग्वालियर शहर के 220 केवी सब स्टेशन महलगांव, सिथौली, 132 केवी सब स्टेशन मोतीझील व मुरार, तिघरा की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक ने बताया कि कर्मचारियों की कमी और सब स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने के लिए इस व्यवस्था को शुरू करने का अभियान जल्द ही चलाया जाएगा। सब स्टेशनों को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर मानीटरिंग शुरू करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *