ग्वालियर में जनरल टिकट पर एसी कोच में चढ़ते समय गिरी महिला, टीटीई पर धक्का देने का केस दर्ज
ग्वालियर. सामान्य टिकट लेकर जल्दबाजी में झेलम एक्सप्रेस के एसी कोच में चढ़ते समय गिरने से गंभीर रूप से घायल यात्री के मामले में टीटीई को आरोपी बनाया गया है। फरीदाबाद रेलवे स्टेशन की इस घटना में टीटीई के खिलाफ महिला यात्री को धक्का देकर गिराने पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं रेलवे प्रशासन का कहना है कि टीटीई ने धक्का नहीं दिया था बल्कि महिला ट्रेन से उतरते समय गिरकर घायल हुई है।
हालांकि शिकायत रेलवे बोर्ड तक पहुंचने से टीटीई को फिलहाल ट्रेन के बजाय ह्रश्वलेटफॉर्म पर ही ड्यूटी करने के आदेश दिए गए हैं। झांसी की रहने वाली 40 वर्षीय भावना 9 साल से फरीदाबाद के संजय गांधी मेमोरियल सेक्टर 48 में अपने परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 2 मार्च को झांसी में रिश्तेदार के यहां शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए29 फरवरी को वह झेलम एक्सप्रेस से जाने के लिए फरीदाबाद स्टेशन पहुंचीं थीं। इससे पहले कि वह ट्रेन के आगे लगे सामान्य कोच तक पहुंचतीं ट्रेन चल पड़ी। ट्रेन छूटने के डर में भावना जल्दबाजी में एसी कोच ए-वन में चढ़ गईं। लेकिन एसी कोच से उतरकर टीटीई ने उसे सामान्य कोच में जाने को कहा। ट्रेन चलने के कारण अगले स्टेशन पर उतरने को कहा, लेकिन टीटीई ने धक्का दे दिया। इस मामले में टीटीई का कहना है कि उसने किसी भी यात्री को धक्का नहीं दिया है।
एफआईआर दर्ज हुई, विभागीय जांच होगी
ग्वालियर के टीटीई ने महिला के पास द्वितीय श्रेणी का टिकट होने पर उसे संबंधित कोच में जाने के लिए कहा था। ट्रेन से उतरते समय महिला का पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच आकर जख्मी हो गई। मामले में विभागीय जांच कराई जा रही है।

