LatestNewsराज्य

नियमित बिजली सप्लाई में सरकारी व निजी जमीन बाधा

ग्वालियर. शहर के घनी आबादी वाले इलाकों में नियमित व क्वालिटी से भरपूर पावर सप्लाई देने की योजना में सरकारी और निजी जमीन बाधा बन रही हैं। चिह्नित जगह पर 12 टावर खड़े करने की अनुमति पावर ट्रांसमिशन कंपनी को नहीं मिल पाई है। दरअसल इन टावर को खड़ा करने चिह्नित जगह पर सरकारी और निजी जमीन का मामला फंसा हुआ है। ऐसे में कंपनी 39 टावर में से 26 टावर खड़े कर पाई है। इनमें से तीन टावर पर लाइन खींचने का काम पूरा हो पाया है। पावर ट्रांसमिशन कंपनी को मोनोपोल टावर प्रोजेक्ट मार्च 2024 में पूरा करना था, लेकिन 12 टावर खड़े करने की अनुमति नहीं मिलने के कारण प्रोजेक्ट अटक गया है। दरअसल यह प्रोजेक्ट न केवल आमजन बल्कि पावर ट्रांसमिशन कंपनी के लिए फायदेमंद साबित होगा। इससे पावर ग्रिड ओवर लोड होने से बच सकेंगे, साथ ही आमजन को नियमित बिजली की आपूर्ति हो सकेगी। मोनोपोल लाइन से फाल्ट की समस्या का समाधान होगा।
बिजली समस्या से मिलेगी निजात
गर्मी व वर्षा के दौरान लोगों को बिजली गुल की समस्या सबसे अधिक सताती है। मोनोपोल टावर लगने के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी। अभी बिजली लाइनों की क्षमता 300 एम्पीयर है। इस वजह से लोड डायवर्ट नहीं हो पाता है। मोनोपोल टावर से 900 एम्पीयर तक का लोड चलाया जा सकेगा। इससे आमजन की समस्या का समाधान होगा। पावर ट्रांसमिशन कंपनी का यह प्रोजेक्ट महज सरकारी और निजी जमीनों ने अटका रखा है। बाधा को दूर कराने कंपनी के अफसर प्रशासन को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अब तक कोई निराकरण नहीं हो सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *