MP में नेता की गोली मारकर हत्या
छतरपुर. मध्यप्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के नेता महेंद्र गुप्ता की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उनपर ये हमला तब हुआ जब वो छतरपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। हमलावरों ने उनके सिर पर गोली मारी, जिससे उन्होंने मौके पर दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अब हमलावरों की तलाश की जा रही है।
सिर पर मारी गोली
जानकारी के मुताबिक ये हमला तब हुआ जब वो ईशानगर से छतरपुर एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। बताया ये भी जा रहा है कि हमलावर पहले से ही मैरिज गार्डन में घात लगाकर बैठे थे। वो जैसे ही शादी समारोह से घर जाने लगे तो उनपर ये हमला हो गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

