भारतीय नौसेना में 6 मार्च को शामिल होगा समंदर में पनडुब्बी मारने वाला एमएच 60 आर हेलीकॉप्टर
नई दिल्ली. भारतीय नौ सेना के बेड़े की ताकत अब और बढ़ने जा रही है। भारतीय नौ सेना कोच्चि में समंदर में पनडुब्बी की तलाश कर उसे मार गिराने वाले एमएच 60 आर को अपने बेड़े में शामिल करने जा रही है। इसे रोमियो हेलिकॉप्टर भी बुलाते हैं। यह हेलीकॉप्टर स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत IAC Vikrant की भी ताकत बढ़ाने का काम करेगा।
भारतीय नौसेना के अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह छह मार्च को यहां-आईएनएस गरुड़ में शामिल नए एमएच 60 आर सीहॉक बहुउद्देश्यीय हेलीकॉप्टर को बेड़े में शामिल करेंगे। इस स्कवाड्रन को कैप्टन एम अभिषेक राम की कमान के तहत आईएनएएस 334 के रूप में भारतीय नौसेना में शामिल किया जाएगा।
केंद्र सरकार ने फरवरी, 2020 में 24 एमएच 60 आर हेलीकॉप्टर खरीदने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इनमें से अब तक छह भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया है। 2025 तक भारतीय नौसेना को 24 हेलिकॉप्टर में से बचे हुए 18 हेलिकॉप्टर भी मिल जाएंगे। इससे पहले तीन हेलिकॉप्टर 2021 में और दो इस साल के मध्य में नौसेना को मिले थे। इस हेलिकॉप्टर को रोमियो हेलिकॉप्टर के नाम से भी बुलाते हैं।