मुख्य अभियंता ट्रांसमिशन कंपनी के साथ मध्य प्रदेश संविदा ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक की बैठक संपन्न
ग्वालियर -संविदा ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एलके.दुबे के नेतृत्व में ट्रांसमिशन कंपनी के विद्युत कर्मचारियों ने अल्प प्रवास पर ग्वालियर आए मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवं प्रशासन आरके खंडेलवाल के साथ बैठक की । सर्वप्रथम संगठन के द्वारा मुख्य अभियंता पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी जबलपुर का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया गया तदोपरांत मध्य प्रदेश ट्रांसमिशन कंपनी अंतर्गत कार्यरत संविदा ,आउटसोर्स एवं नियमित कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर 16 बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई जिसमें आउटसोर्स एवं संविदा कर्मचारियों की मुख्य समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षण करवाया गया ।
1 . आउटसोर्स कर्मचारियों को समय पर वेतन, बोनस, EPF, ESIC आदि का भुगतान किया जाए एवं ठेका कंपनियों द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों को वेतन अत्यंत बिलंब से दिया जा रहा है, शीघ्र वेतन समय से देने हेतु निर्देशित किया जाए।
2. लाइन अटेंडेंट संविदा बैच 2018 का EPF कटोत्रा किया जाए।
3. श्रम कानूनों के तहत आउटसोर्स कर्मचारियों को 15 दिवस के आकस्मिक अवकाश की पात्रता है , कर्मचारियों को अवकाश प्रदान किया जाए।
4. श्रम कानूनों के तहत 26 दिवस कार्य करने का प्रावधान है किंतु उपकेंद्रों में कार्यरत कर्मचारियों को 20 से 22 दिवस ही कार्य करवा कर शेष दिनों का वेतन काट दिया जाता है इस अनियमितता को समाप्त किया जाए ।
5. विद्युत वितरण कंपनियों की तरह ही ट्रांसमिशन कंपनी में कार्यरत आउटसोर्स लाइन कर्मचारियों को तार मिस्त्री प्रमाण परीक्षा लेकर एवं आई टी आई पास कर्मचारियों को 1000 जोखिम भत्ता दिया जाए ।
6. पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी में कार्यरत संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को भी राष्ट्रीय त्यौहार पर कार्य करने के एवज में अतिरिक्त वेतन नियमित कर्मचारियों की तरह दिया जाए। इसके अतिरिक्त अन्य ज्वलंत बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई जिसमें मुख्य अभियंता श्री खंडेलवाल जी द्वारा संगठन को आश्वस्त किया कि सभी बिंदु अत्यंत गंभीर है शीघ्र निराकरण कर संगठन को अवगत किया जाएगा ।
इस अवसर पर ट्रांसमिशन कंपनी ग्वालियर की ओर से कार्यपालन अभियंता इंजी. संजय निगडीकर उपस्थित रहे एवं श्री खंडेलवाल से स्थानीय समस्याओं के निराकरण करने हेतु निर्देश प्राप्त किए तथा संगठन की ओर से प्रदेश कोषाध्यक्ष आरके कौशिक, प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष अमरेश शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री प्रतीक द्विवेदी, शाखा मुरैना ट्रांसमिशन कंपनी शशिशेखर श्रीवास्तव, शाखा अंबाह अध्यक्ष शैलेष कुचया, शाखा ग्वालियर अध्यक्ष रामबाबू बंसकार, प्रवीण द्विवेदी, संजय अग्निहोत्री, रवि प्रकाश गुप्ता, रजनीश तिवारी, भूपेंद्र पनिका, मनोज कुमार मिश्रा, रामदयाल शुक्ला, रामधारी पनिका सहित अन्य विद्युत ट्रांसमिशन ,वितरण के कर्मचारी उपस्थित हुए।