गोरखी स्थित परिसर में पार्किंग का निर्माण कार्य जारी, 3 ऑफिस के कर्मचारी कूंद फांद कर पहुंचते हैं कर्मचारी
ग्वालियर. अधिकारियों की लापरवाही के चलते गोरखी मतलब पुरानी कलेक्ट्रेट से 3 ऑफिस की 12 वर्ष के बाद भी शिफ्टिंग नहीं हो सकी है। इनमें से 2 में लम्बे समय से अधिकारी ही नहीं है। चूंकि गोरखी मैदान में इन दिनों अंडर ग्राउण्ड पार्किंग का निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिये इन कार्यालयों में सीधे पहुंचने का रास्ता भी बन्द हैं। यहां तैनात स्टाफ गोरखी स्कूल से कूदते फांदते कार्यालय में पहुंचता है। खंडहर हो चुकी कलेक्ट्रेट की इस पुरानी बिल्डिग में अब सुरक्षा के भी बन्दोबस्त नहीं है। इन तीनों कार्यालयों को को लेकर डीएम अक्षय कुमार सिंह ने कहा है कि गोरखी से इन्हें शिफ्ट किया जाना है। जगह की तलाश की जा रही है। इसके बाद इन्हें शिफ्ट कर दिया जायेगा।
पब्लिक
अल्प बचत दफ्तर
6 साल पहले अल्प बचत अधिकारी के रूप में जेके श्रीवास्तव पदस्थ थे। उनके रिटायर होने के बाद से पद खाली है। वर्तमान में इस दफ्तर से लगभग 1150 सेविंग एजेंट जुड़े हैं। इनमें सर्वाधिक महिलाएं हैं। वर्तमान में यहां का सारा काम क्लर्क एम जिजूरीकर देख रहे हैं। यह भी 31 अगस्त को रिटायर होने वाले हैं।
राजस्व रिकॉर्ड रूम
यहां पर वर्ष 2010 के पहले के जमीनों से जुड़े राजस्व अभिलेख रखे हुए हैं। रोज यहां पर 40-50 पक्षकार नकल का आवेदन लेकर पहुंचते हैं। इन्हें भी गोरखी स्कूल से होकर नीचे दफ्तर तक पहुंचना होता है। संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन ने कहा कि दफ्तर के लिए जगह तलाश रहे हैं।
अत्यावसायी निगम
इस दफ्तर में अनुसूचित जाति को रोजगार मुहैया कराने की स्कीम वाले काम होते हैं। यहां पर लगभग एक साल पहले सीईओ के रूप में एमके हरणे तैनात रहे हैं पर इसके बाद से पद खाली है। यहां का सारा काम एक क्लर्क राजेंद्र विंचुरकर देखते हैं। इनका रिटायरमेंट 31 दिसंबर को है।