तेजी से किया जा रहा सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग का कार्य
ग्वालियर – नगर निगम ग्वालियर द्वारा नागरिकों की सुविधा एवं सुगम यातायात के लिए अभियान चलाकर बरसात में खराब हुई शहर की गांरटी पीरियड की सड़कों पर ठेकेदार द्वारा एवं अन्य विभिन्न सड़कों पर नगर निगम द्वारा तेजी से पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया जा रहा है।
सहायक यंत्री ने बताया कि नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार निगम के अमले द्वारा निरंतर सुगम यातायात एवं आम नागरिकों की सुविधा के लिए गांरटी पीरियड की सड़कों सहित विभिन्न सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग का काम किया जा रहा है। जिसके तहत आज छप्पर वाला पुल लोक प्लाजा से ऊॅट पुल तक, सनवीन होटल सिटी सेंटर से विद्युत विभाग मोड तक बाल भवन रोड, मंाडरे की माता से आमखो मोड तक, गुडा बत्ती सब्जी मंडी एवं अवाडपुरा, हुरावली गोयल वाटिका के सामने, लक्की टेलर्स के बगल वाली रोड, साठपुटा रोड आदित्यपुरम, लक्ष्मीनारायण विाहर, नगर निगम कॉलोनी मुरार, सागर अपार्टमेंट के सामने काल्पीब्रिज, सरला फार्म कॉलोनी मॉडर्न ब्रेड एजेंसी के बगल में, सिरोल रोड पर, ट्रांसपोर्ट नगर, पुरानी छावनी पाईप की पुलिया, बालगोपाल कॉलोनी आर्मी स्कूल के पास, सती विहार कॉलोनी लधेडी चार शहर का नाका, रघुकुल नगर, बेलदारों का पुरा, लुहारों की पुलिया, अयोध्या नगरी गोल पहाडिया, आउखाना घासमंडी, बिरला नगर, आनंद नगर बी ब्लॉक, चार शहर का नाका रानीपुरा, अभिनंदन वाटिका आदित्यपुरम सहित अनेक सड़कों पर पेंच रिपेयरिंग कर यातायात को सुगम बनाया गया।