मप्र छत्तीसगढ़

डिस्कस थ्रो में श्योपुर की प्रिंशी धाकड एवं 200 मीटर दौड में पलक बघेल विजेता

श्योपुर, 69वी संभाग स्तरीय तीन दिवसीय शालेय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन खेल परिसर ढेगदा में जारी है, प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज पैदल चाल, डिस्क थ्रो, भाला फेक, दौड तथा हाईजम्प की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।
खेल परिसर ढेगदा में आयोजित 3 दिवसीय शालेय प्रतियोगिता के दौरान एथेलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धाए दौड, हर्डल रेस, लॉग जम्प, हाई जम्प, हेमर थ्रो, जेबलिन थ्रो, डिस्क थ्रो आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में श्योपुर सहित शिवपुरी, मुरैना, ग्वालियर, भिण्ड, दतिया, अशोकनगर, गुना की टीमें भाग ले रही है, लगभग 400 खिलाडी तथा 50 से अधिक स्पोर्टस आफिसर्स भागीदारी कर रहे है।
शिक्षा विभाग के क्रीडा अधिकारी अजय त्रिवेदी एवं सहयोगी देवेन्द्र सिकरवार ने बताया कि शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन संपन्न हुई 5 हजार मीटर पैदल चाल के अंडर-17 ग्रुप के बालक वर्ग में रामचंद्र ढेगुला ग्वालियर तथा 3 हजार मीटर पैदल चाल के अंडर-17 गु्रप बालिका वर्ग में मुरैना की निहारिका राठौर विजेता रही।
200 मीटर दौड के अंडर-17 में गुना के धार्मिक तथा बालिका वर्ग में गुना की परी ने रेस जीतकर विजेता बनें। 800 मीटर अंडर-17 बालक वर्ग में शिवपुरी के नीतेश और बालिका वर्ग में मुरैना की मुस्कान प्रथम स्थान पर रहें और विजेता बनें। 400 मीटर अंडर-17 बालक वर्ग में ईशान गुप्ता ग्वालियर, बालिका वर्ग में पूर्वी गुर्जर शिवपुरी तथा अंडर-14 बालक वर्ग में अभिषेक तोमर मुरैना एवं बालिका वर्ग में मुस्कान भिण्ड विजेता रहें।
200 मीटर अंडर-14 के बालक वर्ग में ईकम सिंह ग्वालियर तथा बालिका वर्ग में पलक बघेल श्योपुर विजेता रहें। हाईजम्प प्रतियोगिता के अंडर-17 बालक वर्ग में गौरव कोठारी मुरैना, बालिका वर्ग में निशा सेमिल मुरैना तथा अंडर-14 बालक वर्ग में लक्ष्य अग्रवाल ग्वालियर, बालिका वर्ग में प्रीत शर्मा गुना विजेता रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *