5 वर्ष पुरान स्टॉप डैम टूटा, एक ओर का हिस्सा टूटा, पीने के पानी की आपूर्ति होगी प्रभावित
ग्वालियर. भितरवार नगर की पार्वती नदी पर स्थित स्टॉप डैम में रात के वक्त एक ओर से दरार आ गयी है। इस वजह से डैम में संग्रहित पानी नदी में बहने लगा है। सुबह जब स्थानीय लोगों ने यह देखा तो उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। यह स्टॉप डेम नगर परिषद भितरवार द्वारा लगभग 5 वर्ष पूर्व बनवाया गया था। इसका निर्माण दिया दाह घाट के किनारे करोड़ रूपये की लागत से किया गया था। डैम का मुख्य उद्देश्य गर्मी के मौसम में नगर के लिये पर्याप्त पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करना थी।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर परिषद् के अधिकारियों ने डैम के निर्माण में भ्रष्टाचार किया है। उनका कहना है कि अधिकारियों द्वारा उचित निगरानी न किये जाने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। भितरवार के एसडीएम राजीव समाधिया ने बताया है कि उन्हें डैम के क्षतिग्रस्त होने की खबर मिली है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच करने और मरम्मत करने के निर्देश दिये है। हालांकि अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।