छत्तीसगढ़ में मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर
छत्तीसगढ. गरियांबंद जिले में गुरूवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड हुई। एनकाउंटर में 1 करोड के इनामी मोडेम बालकृष्ण समेत 10 नक्सली मारे गए। एसपी निखिल राखेचा ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार ये मुठभेड मैनपुर थाना क्षेत्र के पहाडी इलाके में हुई है।
रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगल में सुरक्षकर्मी नक्सल विरोधी अभियान पर थे तभी उनका सामना नक्सलियों से हो गया और दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। आईजी अरमेश ने आगे बताया कि एसटीएफ, कोबरा (सीआरपीएफ की कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) और राज्य पुलिस के जवान इस अभियान में शामिल थे। वहीं जानकारी मिल रही है कि जंगल में नक्सलियों के शव पडे हुए है। वहीं आईईडी लगे होने का भी खतरा है और रात में सर्च ऑपरेशन नहीं किया जा सकता इसलिए मुठभेड रूक गई है।