MP में ISIS आतंकवादी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने कई राज्यों में छापे मारे, 5 आतंकी पकड़े
भोपाल. दिलली पुलिस ने मध्य प्रदेश के राजगढ के ब्यावरा से इस्लामिक स्टेट्स ऑफ ईराक एंड सीरिया से जुडे आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी का नाम कामरान कुरैशी बताया गया है। ब्यावरा सिटी थाने के टीआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम ब्यावरा आई थी। यहां शहीद कॉलोनी में रहने वाले कामरान कुरैशी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने इसे आर्म्स एक्ट से जुडा मामला बताया है। वहीं पता चला है कि ब्यावरा थाना टीआई ने बताया कि कामरान के परिजन की वेल्डिंग की दुकान भी है।
आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान बरामद
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और सेंट्रल एजेंसियों ने आईएसआईएस मॉड्यूल का खुलासा करते हुए 5 संदिध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। संदिग आतंकियों के पास से आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान भी बरामद हुआ है। दिल्ली पुलिस के अनुसार 5 संदिग्धों में से दो दिल्ली, एक ब्यावरा जबकि एक-एक तेलंगाना के हैदराबाद और झाारखंड के रांची से है। रांची के एक लॉज से ग्रुप का हेड अशरफ दानिश और दिल्ली से आफताब, सूफियान को गिरफ्तार किया गया है।
अशरफ दानिश भारत से टेरर मॉड्यूल को ऑपरेट कर रहा था। रांची में उसके ठिकाने से एक देसी पिस्टल, कारतूस, हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सल्फर पाउडर जैसे रसायन, कॉपर शीट, बॉल बेयरिंग, स्ट्रिप वायर, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, लैपटॉप, मोबाइल फोन और कैश मिला है। आफताब और सूफियान मुंबई के रहने वाले हैं। मुंबई में इनके ठिकानों पर भी स्पेशल सेल ने रेड की है। वहां से भी हथियार और आईईडी बनाने का समान बरामद मिला है। सभी संदिग्ध आतंकी सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के संपर्क में थे।