कोरोना के नये वैरिएंट ने बढ़ाई टेंशन, वैक्सीन ले चुके लोग भी हो सकते संक्रमित?
नई दिल्ली. Corona Variant BA.2.86 News कोरोना का खतरा समाप्त नहीं हुआ है। इसके नये-नये बेरियेंट सामने आ रहे हैं। दुनिया को नई चुनौती पेश कर रहे हैं। एक बार फिर नये वेरिएंट ने दुनिया के 4 देशों में दस्तक दी है। ऐसा माना जा रहा है कि यह वेरिएंट बहुत ही खतरनाक है। इस नये वेरिएंट का नाम BA.2.86 हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के नये वेरिएंट BA.2.86 का अमेरिका, ब्रिटेन और इजराइल में इसका एक-एक मामला सामने आया है। वहीं डेनमार्क में इस वेरिएंट से संक्रमित 3 मरीज मिले हैं।
तेजी से फैलता है या नहीं
BA.2.86 में 36 म्यूटेशन दिखे हैं। जो इसे कोरोना के मौजूदा प्रभावी कोरोना वैरिएंट एक्सबीबी 1.5 से अलग करते है। हालांकि अभी तक इस बात के सबूत नहीं मिले हैं कि कोराना का यह नया वेरिएंट तेजी से फैलता है और लोगों को गंभीर रूप से बीमार करता है। लेकिन वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने नये वैरिएंट के खतरे को देखते हुए लोगों से कोरोना गाइडलान का पालन करने के लिये कहा है।
कितनी मददगार है वैक्सीन
अखबारों में छपी खबरों के अनुसार BA.2.86 वैरिएंट ने खतरनाग रूप लिया तो हो सकता है कि मौजूदा वैक्सीन नये वैरियंट के लिये उतना असरदार साबित नहीं हो सके। ह्यूस्टन मथोडिस्ट अस्पताल के डायगोनस्टिक माइक्रोबायोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ. एस वेसले लॉग अनुसार यह वैरिएंट कोरोना के शुरूआती वेरिएंट से बना है। इसलिये यह उन वैरिएंट से अलग है। जिनसे लड़ने के लिये कोविड वैक्सीन बनी है।