Latestमप्र छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

ग्वालियर में मंत्री गोपाल भार्गव को गेट पर रोका, सुरक्षाकर्मियों पर भड़के, कहा किन नालायकों को खड़ा कर दिया

ग्वालियर. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आए PWD मंत्री गोपाल भार्गव को सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर रोक लिया। इससे मंत्री आग बबूला हो गए। गुस्से में वे बाहर की तरफ निकले। इसके बाद पुलिस अफसरों ने मंत्री के सामने हाथ जोड़े। इस पर कांग्रेस का कहना है कि सिंधिया समर्थकों ने जानबूझकर पुलिस से ऐसा करवाया है। ग्वालियर में रविवार को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई है। इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई बड़े नेता पहुंचे हैं।

मंत्री भार्गव को गेट पर रोका तो वे भड़क गए और नाराज होकर बाहर चले गए। - Dainik Bhaskar

मंत्री गोपाल भार्गव को सिक्योरिटी ने रोक लिया
PWD मंत्री गोपाल भार्गव जीवाजी यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। वे गेट नंबर दो से प्रवेश कर रहे थे। इसी दौरान वहां खड़े सुरक्षाकर्मियाें ने उन्हें स्थानीय नेता समझकर रोक लिया। गोपाल भार्गव ने अंदर नहीं जाने देने का कारण पूछा, तो सुरक्षाकर्मियों ने जवाब दिया कि आपको एंट्री नहीं है। इतना कहते ही मंत्री गोपाल भार्गव भड़क गए। मंत्री भार्गव ने कहा कि ‘मैं अभी मुख्यमंत्री से बात करता हूं। यह क्या मजाक बना रखा है। यह कहते हुए वे बाहर निकल गए।

जब भार्गव के मंत्री होने की बात पता चली तो सुरक्षाकर्मियों ने हाथ जोड़कर माफी मांगी। इस दौरान पुलिस के बड़े अधिकारी भी पहुंच गए, लेकिन मंत्री भार्गव का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह बाहर की ओर जाने लगे। मंत्री को गुस्से में देख मौजूद पुलिस अफसर उनके पीछे-पीछे दौड़ पड़े। मंत्री ने कहा कि ये क्या मजाक बना रखा है। ये क्या तमाशा है। पहचान नहीं पाए। क्या सिखा-पढ़ा दिया है आपने। इन नालायकों को लगा दिया। पहले तलाशी लेंगे। क्या है ये किसी तरह वरिष्ठ नेताओं ने उनको समझाकर अंदर पहुंचाया। शोर सुनकर अंदर सभागार से अन्य वरिष्ठ नेता बाहर आए। उन्होंने मामले काे संभाला। मंत्री को अंदर बैठक में ले गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *